पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होंगे हरसंभव प्रयास
जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक
उदयपुर। जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर रोहित गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्ट्री कक्ष में हुई। इसमें नगर निगम के आयुक्त सिद्धार्थ सियाग, पर्यटन उप निदेशक सुमिता सरोच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, होटल एवं पर्यटन व्यवसाय से जुडे़ पदाधिकारियों आदि ने हिस्सा लिया।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने उदयपुर जिले में पर्यटनन विकास की गतिविधियों के विस्तार एवं पर्यटकों के लिए व्यापक सुविधाएं मुहैया कराने पर जोर दिया और इसके लिए सभी एजेसिंयों, व्यवसायियों एवं विभागों से पूर्ण समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए।
नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सियाग ने उदयपुर शहर में बहुआयामी पर्यटन विकास के लिए नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं भावी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उदयपुर शहर में विभिन्न स्थानों ख़ासकर पर्यटन स्थलों व इनके आस-पास भिखारियों की मौजूदगी एवं विचरण की स्थिति को समाप्त करने के लिए कारगर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि भिखारियों के कारण उदयपुर की साख पर प्रभाव पड़ता है और कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। इन भिखारियों को वहां से हटाने के लिए सख्ती से कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए। नगर निगम आयुक्त सि़द्धार्थ सियाग ने शहर में वेण्डरों के व्यवस्थित करने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन्हें नगर निगम की ओर से पहचान पत्र जारी किए जाएंगे।
बैठक में उदयपुर के व्यापक पर्यटन विकास के लिए तमाम विषयों पर चर्चा की गई और बस संचालन, सज्जनगढ़ में एलईडी लाईटें लगाने की कार्यवाही शीघ्र करने, ई रिक्शा आरंभ करने, बाईक शेयरिंग, इन्टरप्रीटिशन सेंटर को बेहतर बनाने, झीलों में वाटर टैक्सी संचालन कर जल मार्ग से लाने ले जाने की सुविधा आरंभ करने व इसके लिए मार्ग निर्धारण, फतहसागर की पाल पर होने वाले विभिन्न प्रकार के आयोजनों के लिए नीति तय कर इसके प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने आदि पर चर्चा की गई।
बैठक में 18 से 20 नवम्बर तक आयोजित लेक फेस्टिवल की व्यापक तैयारियों तथा इसके पूर्व प्रचार, इसमें आर्ट फेयर एवं आर्ट क्राफ्ट, पाल पर मेगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन, झील चेतना प्रतिस्पर्धाओं आदि पर विचार-विमर्श किया गया और जानकारी दी गई कि इस फेस्टिवल की शुरूआत सामूहिक श्रमदान से होगी।
बैठक में जानकारी दी गई कि उदयपुर में पॉवर पैराशूट आरंभ किया गया है जो खेल गांव से आरंभ होने लगा है। इसके साथ ही सेग्वेज साईकलिंग भी शुरू की गई है। शहर में पर्यटन विकास को लेकर अन्य कई विषयों पर गहन चर्चाएं हुई। होटल एवं पर्यटन व्यवसाय के प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। पर्यटन उप निदेशक सुमिता सरोच ने पर्यटन विभागीय गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया।
बैठक में दीपावली के दिनों में शहर में अत्यधिक तादाद में आने वाले पर्यटकों के मद्देनज़र यातायात की विशेष व्यवस्था पर चर्चा की गई और इसके लिए गुलाबबाग में नगर निगम द्वारा तोड़े गए परिक्षेत्र को समतल कर इसे दीवाली के दिनों में पार्किंग के लिए प्रयुक्त किए जाने का फैसला किया गया।