टेकफेस्ट ‘N-JineeRs’ का समापन
udaipur. टेक्नो इंडिया एनजेआर की मेजबानी में हो रहे अंतर महाविद्यालयी टेक फेस्ट ‘N-JineeRs-2012’ के दूसरे दिन छात्रों के साथ पूरा समां झूम उठा. दूसरे दिन विभिन्न तकनीकी स्पर्धाओं के साथ कौलेज के विद्यार्थियों के बीच सोलो और ग्रुप डांस कम्पीटिशन हुए. मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा रोंक बेंड ‘डिवाइन लीगेसी’ की प्रस्तुति जिसने हर कोई थिरक उठा.
कार्यक्रम के अंत में आयोजन में मुख्यक भूमिका निभाने वाले सभी छात्र-छात्राओं के साथ कॉलेज के निदेशक डॉ. आर.एस.व्याजस, समन्वनयक पीयूष जावेरिया मंच पर आए।
दोनों दिन हुई प्रतियोगिताओं के विजेता की अंतिम दिन घोषणा की गई। इनमें रोबो वार्स में आरडीएक्स (पेसिफिक) एवं जोजो (टेक्नोर एनजेआर), एंग्री बर्ड्स में चिराग मेहता (टेक्नो) एवं नितेश त्रिपाठी (सीटीएई), एनएफएस में निखिल उपाध्या य (टेक्नो) एवं विभोर पीपारा (टेक्नो), फीफा में अजयसिंह राजावत (टेक्नो) एवं अभिषेक शर्मा (टेक्नो्), सीएस में एक्सत गेमर्स (टेक्नो) एवं ईएक्ससडी (पेसिफिक), इलेक्ट्रो में एरोमा ओरियन (अरावली) एवं रोबो मेनियाक (पेसिफिक इंजीनियरिंग), एडमेकिंग में डेनिजेंस एवं डी रॉकर्स, रंगोली में आर 4 (टेक्नो ) एवं आर 6 (बुद्धा), स्केचिंग में रोहित शर्मा (टेक्नों) एवं तुषार भावसार (टेक्नो ), सोप स्मिथ में कृति (टेक्नो ) एवं अंशु राठौड़ (टेक्नो्), फेस पेंटिंग में प्रत्यरक्ष (टेक्नो) एवं शेफाली (टेक्नो ), पेराडॉक्स में टीम माइटी (टेक्नो) एवं टीम तनुज (सीटीएई), आर्टिस्ट्री में अंशु राठौड़ (टेक्नो) एवं पुनीत गौतम (पेसिफिक), जेसीडीबी में रंजीतसिंह राजपुरोहित (टेक्नो) एवं निकुंज शर्मा (टेक्नो), एन-वेब में संजीत चौहान (टेक्नो) एवं निकुंज/रश्मि (टेक्नो ), स्क्रेप अप में टीम दिविंश एवं टीम एक्सर-3, यूटोपिया में अमित कोठारी (टेक्नो) एवं निकुंज शर्मा (टेक्नो), मेगापिक्सजल में अमित कोठारी विशेष सचएदेव, श्रेयांस जैन एवं टेंगल में आयुशी मेहता (टेक्नो) एवं कृति जैन (टेक्नो) क्रमश: प्रथम व द्वितीय रहे।