सामाजिक संस्थाओं की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप
हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम-2016
उदयपुर। 8 नवम्बर को फतहसागर की पाल पर होने वाले सम्पूर्ण सामूहिक वंदेमातरम् गायन में शहर को आमंत्रित करने के लिए एचडी युवाओं ने बुधवार को वंदेमातरम् तिरंगा रैली निकाली।
राष्ट्ररध्वज तिरंगे के सान्निध्य में निकाली गई रैली को महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने शहीद स्मारक से तिरंगा लहराकर रवाना किया। नगर निगम की सहभागिता से होने वाले वंदेमातरम् कार्यक्रम के लिए महापौर ने शहर को भागीदारी का निमंत्रण दिया। फतहसागर से गुजरते हुए रैली पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। पर्यटकों ने फोटो भी लिए और कार्यक्रम की भी जानकारी ली।
प्रचार संयोजक मनोज जोशी ने बताया कि 10 से 13 नवम्बर तक बीएन विश्वोविद्यालय के मैदान में होने वाले हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम-2016 के तहत 8 नवम्बर को नगर निगम की सहभागिता से फतहसागर की पाल पर सामूहिक सम्पूर्ण वंदेमातरम् गायन कार्यक्रम के महत्व को समझाने के लिए संगम कोर कमेटी के कोशाध्यक्ष सीए महावीर चपलोत, सह सचिव अजय गर्ग, स्कूल आयोजनों के संयोजक सत्यप्रकाश मूंदड़ा आदि के नेतृत्व में हरले डेविडसन ऑनर्स ग्रुप ने रैली निकाली। रैली बापू बाजार, अष्विनी बाजार, हाथीपोल, चेतक, फतहसागर, मोतीमगरी होते हुए यूआईटी पुलिया पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस रैली में दीपक शर्मा, विनय जैन, विनय अग्रवाल, वेंकट राज धाबाई, रोहित वया, तेजवीर जोलावास, राहुल नागोरी, नितेष जैन, राहुल शर्मा, शब्बीर कानोड़वाला, अली कनोड़वाला, विक्रमजीत सिंह इंदरपुरा, वैभव सिंह राठौड़, प्रवीण भदादा, अमित वर्मा, उत्कर्ष बक्षी आदि अपनी एचडी के साथ शामिल हुए।
विद्या भवन फील्ड क्लब में हो सकेगी पार्किंग : वंदेमातरम् कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि 8 नवम्बर को सुबह प्रातः 8.30 बजे फतहसागर की पाल पर मुम्बई के कल्याणजी आनन्दजी तथा बबला शाह समूह की सुर लहरियां शुरू हो जाएंगी। कार्यक्रम की पार्किंग व्यवस्था को लेकर बैठक हुई जिसमें पार्किंग को लेकर जन भागीदारी को लेकर सुनिश्चित करने के लिये व्यापक चर्चा की गई। बसों और बड़े वाहनों की पार्किंग विद्या भवन संस्थान में होगी। इसके लिये विद्याभवन प्रशासन ने अनुमति प्रदान कर दी है। सहेलियों की बाड़ी की साइड से इन बसों का प्रवेश रहेगा। विद्यार्थी यहाँ उतर कर पैदल जा सकेंगे अथवा ये बसें रानी रोड से होती हुई बच्चों को देवाली छोर पर छोड़कर पुनः विद्याभवन में पार्किंग में जा सकेगी। जो भी बसें विद्याभवन में पार्किंग करने के इच्छुक हो और बच्चों को देवाली छोर पर छोड़ना चाहती है इस हेतु आग्रह है वे रानी रोड से आकर इधर जाए जिससे बसों को घुमाने में तथा यातायात की निरन्तरता में बाधा न पड़े।
अध्यक्ष विरेन्द्र डांगी ने बताया कि फील्ड क्लब से भी पार्किंग के लिए अनुमति ले ली गई है जहाँ कार या जो लोग स्वेच्छा से पार्किंग करना चाहेंगे वे फील्ड क्लब में भी पार्किंग कर सकेंगे। जबकि रानी रोड पर मुक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है। रानी रोड पर सड़क के किनारे-किनारे जो लोग पार्किंग करना चाहेंगे वे पार्किंग कर सकेंगे। सह संयोजक महावीर चपलोत ने बताया कि झील दर्षन की वाटिका में भी पार्किंग हेतु बात की गई है। एसआईईआरटी हॉस्टल की तरफ भी दोपहिया वाहन की पार्किंग रहेगी। सचिव हेमेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि यह प्रयत्न किए जा रहे हैं सीनियर सिटीजन के लिए पार्किंग स्थल से कार्यक्रम स्थल तक ई-रिक्शाा की व्यवस्था हो सके।
सफलता वहीं जहां जन का मन जुड़े : बुधवार को ही हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम की तैयारियों के तहत यहां बीएन विश्वरविद्यालय के कुंभा सभागार में आयोजित वृहद बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सफलता वहीं हैं जहां जन का मन जुड़े। सामाजिक संस्थाओं, सेवा संस्थानों व समाजसेवियों के साथ हुई इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि हमारे कार्य की सफलता तभी होगी जब लोग हम तक आकर मन से यह कहें कि वे संस्था के सेवाकार्यों से जुड़ना चाहते हैं। 10 से 13 नवम्बर तक होने वाला हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम इसी उद्देष्य को लेकर है कि जनमानस में सेवा का भाव जगे, नई पीढ़ी भी ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना को मन में उतारे। संगम के उदयपुर चेप्टर के अध्यक्ष विरेन्द्र डांगी, सचिव हेमेन्द्र श्रीमाली व उपाध्यक्ष एसएल नागदा की उपस्थिति में हुई बैठक में स्टॉल व्यवस्था के संयोजक राम जी. वार्ष्णे य ने बताया कि 140 संस्थाओं ने पंजीकरण करा लिया है। उन्हें स्टॉल्स का आवंटन किया जा चुका है। बैठक में बड़ी संख्या में संस्था प्रतिनिधि मौजूद थे। धन्यवाद की रस्म कोर कमेटी के सदस्य सुंदर कटारिया ने निभाई।