महिलाओं ने किया सामाजिक कुरीतियां मिटाने का संकल्प
उदयपुर। जर्नादन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ कुल उदयपुर द्वारा संचालित आंगनवाडी कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र डबोक में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (कार्य प्रशिक्षण) प्रशिक्षण संचालित किया गया।
समापन समारोह में उपस्थित राजस्थान विद्यापीठ के कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एक सशक्त महिला समाज सेविका एवं परामर्शदात्री के रूप में गांव में जाकर कार्य करके तथा गॉव में फैली सामाजिक कुरीतियों को भी धीरे-धीरे मिटाने का प्रयास करें एवं केन्द्र पर समय का ध्यान रखते हुए ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक माह का प्रशिक्षण समस्त आंगनवाडी प्रशिक्षणार्थियों के लिये बहुत अच्छा रहा तथा उन्होंने संकल्प किया कि प्रशिक्षण के दौरान सीखे गये ज्ञान को व्यवहार में लाकर ईमानदारी से कार्य करेगी एवं गांव के लोगों में जागरूकता लाकर लोगों की सोच में बदलाव लाएगी। अन्त में प्रमाण पत्र वितरित किये गये। संचालन प्राचार्य नन्दकुंवर ने किया तथा धन्यवाद सरीता वसीटा ने दिया।