पीएमसीएच का शहरी स्वास्थ्य केंद्र
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल द्वारा संचालित शहरी स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केंद्र (यूएसटीसी) मधुबन में मधुमेह शोध एवं परामर्ष केन्द्र का शुभारंभ किया गया।
केंद्र प्रभारी डॉ. श्रेयस गांधी ने बताया कि इस सेन्टर का उद्घाटन पीएमसीएच के प्रिन्सिपल एंड कंट्रोलर डॉ. एसएस सुराणा एवं डॉ. एसके मेहरा ने किया। इस अवसर पर कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश भटनागर, डॉ. एससी काबरा, डॉ. वशिष्ठ, डॉ. कमल मेहरा, डॉ. रूपेश, डॉ. महेश, डॉ. नेहा एवं अन्य स्टॉफ भी उपस्थित मौजूद रहा। इस मधुमेह शोध एवं परामर्श केन्द्र पर रोजाना 10 से 2 बजे तक रविवार को छोड़ कर मधुमेह बीमारी से पीडित रोगीओं के लिए जांच एवं परामर्श की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इस केन्द्र पर शुगर की बीमारी के बारे में जागरूक करने के साथ साथ मरीजों कि कॉउंसलिंग के माध्यम से इस बीमारी पर नियंत्रण कैसे रखा जा सकता हैं, के बारे में मरीजों को बताया जाएगा।