उदयपुर। स्वच्छ भारत अभियान के लिए रोटरी क्लब मिडटाउन मद्रास चैन्नई से कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लिए साढे 4 हजार किमी की साईकिल यात्रा के लिए निकली साईकिल रैली में भाग ले रहे साईकिलिस्ट ने जिला प्रशासन द्वारा शहर में लेकसिटी फेस्टिवल के प्रथम दिन आज प्रातः देवाली छोर स्थित फतहसागर में रोटरी क्लब उदय के सदस्यों के साथ श्रमदान कर झीलों से कचरा निकाला।
कार्यक्रम चेयरमैन डॉ. ऋतु वैष्णव ने बताया कि टीम लीडर रोटरी क्लब मद्रास मिडटाउन के सचिव भावेश शाह ने बताया कि इस साइकिल रैली में 20 पुरूष एवं 1 महिला प्रोफेशनल साइकिलिस्ट के साथ क्लब अध्यक्ष केसी दिवाकर, नवीन वैष्णव, शालिनी भटनागर ने श्रमदान में सहयोग किया।
शनिवार को गांधीनगर के लिए रवाना होगी रैली : डॉ. वैष्णव ने बताया कि साईकिल रैली को अगले पड़ाव गांधीनगर के लिए शनिवार प्रातः साढ़े छः बजे फतहसागर स्थित मोती मगरी से झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा। रेली मोतीगमरी से रवाना होकर, चेतक सर्किल, हॉस्पिटल रोड़, देहलीगेट, टाउनहॉल, सुरजपेाल, उदियापोल, रेलवे स्टेशन, पटेल सर्किल से होती हुई गंतव्य स्थान के लिए रवाना होगी।