उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान कुल द्वारा संचालित आंगनवाडी कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र डबोक में आयोजित आंगनवाडी कार्यकर्ता पुनश्चर्या प्रशिक्षण में जिले की मावली, सराडा, खेरवाडा व सलूम्बर परियोजना से 37 प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण के समापन समारेाह में उपस्थित राजस्थान विद्यापीठ के कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर ने महिला को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए ताकि वह अपने अधिकार व हक के लिये लड़ सके। महिलाओं पर हो रही हिंसा को रोक सके। इसके अलावा प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा को सामय सारणी के अनुसार बच्चों को स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किया।
आंगनवाड़ी प्राचार्या नंद कुंवर ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र को आंगनवाड़ी पाठशाला बनाने हेतु बच्चों को प्रतिविधियां, मनोरंजनपूर्ण करवाये तथा जन सहयोग से आंगनवाड़ी के बच्चों के लिये सामग्र्री व खिलौने उपलब्ध करवाने की कोशिश करें। अंत में प्रमाण पत्र वितरित किये गये। संचालन रेखा राठौड ने व धन्यवाद सरिता वसीटा ने दिया।