उदयपुर। बीएन स्पोर्टस शूटिंग रेंज एकेडमी, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के शूटरों ने राज्यस्तरीय प्रतीयोगिता में 19 मेडल प्राप्त किये। हाल ही में भीलवाडा में आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय महाराणा प्रताप ओपन 10 मीटर राइफल एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में बीएन स्पोर्टस शूटिंग रेंज ऐकेडमी के शूटरों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 14 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक तथा 1 कांस्य पदक प्राप्त किया।
रायफल व पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतीक कुमार सिंह, तीर्थ पाल सिंह राठौड़, दीपक चण्डालिया, हार्दिक सुखवाल, किर्तिष सिंह, मिलन चौहान, माहिका कितावत, मुमल चुण्डावत, यशस्वी शर्मा, ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये तथा पार्थ दीक्षित, कुलदीप सिंह, प्रतीक सिंह, मानवी सोनी ने रजत पदक प्राप्त किये एवं खुशबू धाकड़ ने एयर पिस्टल में कास्य पदक प्राप्त किया। इस टीम के कोच जितेन्द्र सिंह चुण्डावत थे।
साथ ही इन्हीं शूटरों ने टीम प्रतियोगिताओं लिटिल चेम्प (12 वर्ष से कम आयु वर्ग ) में स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा जुनियर बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक, सीनियर बालक राईफल तथा पिस्टल में भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया। राज्य स्तरीय महाराणा प्रताप ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में चैम्पियन ऑफ चैम्पियन रहते हुए शूटर प्रतीक कुमार सिंह ने 21 हजार रुपये का नगद पुरुस्कार प्राप्त किया। बीएन विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट डॉ. महेन्द्र सिंह आगरिया तथा रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन नारायण सिंह खौड ने इन सभी खिलाड़ियों का अभिनन्दन किया तथा इनके आगामी प्रतियोगिताओं में और अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएँ दी।