उदयपुर। उदयपुर में गत माह खान विभाग ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 55 वाहन व एक जेसीबी मशीन जब्त की गई, अवैध खनन/स्टॉक के तीन प्रकरण बनाये गये व पेनल्टी राशि 27,87,990 रूपये वसूल किये।
अतिरिक्त निदेशक खान सर्तकता मुख्यालय अब्दुल लतीफ शेख ने बताया कि उदयपुर जिले की नदियों में अवैध बजरी खनन व निर्गमन की रोकथाम के साथ अन्य खनिजों के अवैध खनन व निर्गमन की चेकिंग के लिए खनि अभियंता (सतर्कता), उदयपुर के क्षेत्राधिकार में विभाग ने 6 टीमें बनाकर रात और दिन में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की। इस चेकिंग के दौरान तीन प्रकरण अवैध खनन/स्टॉक रखने के बनाये गये। अवैध परिवहन में 46 वाहन खनिज बजरी, 2 वाहन खनिज क्वार्टज, 1 वाहन पायरोफिलाईट, 1 वाहन मार्बल खण्डा, 1 वाहन सौपस्टोन, 2 वाहन मेसेनरी स्टोन, 1 वाहन ईंट मिट्टी व 1 वाहन साधारण मिट्टी, कुल 55 वाहन व 1 जेसीबी जब्त की गई व पेनाल्टी राशि 27,87,990 वसूल की गयी।
इस वर्ष 2016-17 में अब तक सर्तकता शाखा द्वारा अवैध खनन/स्टॉक के 8 प्रकरण बनाये गये व अवैध परिवहन के 118 प्रकरण बनाकर 110 वाहन जब्त कर पेनाल्टी राशि रूपये 63,55,290 वसूल किये गये। खान विभाग भविष्य में भी अवैध बजरी खनन कि विरूद्ध इसी प्रकार नकेल कसे रहेगा।