उदयपुर। रोटरी क्लब उदय ने निकटवर्ती मावली के मानमथारा गांव स्थित राजकीय प्रथमिक विद्यालय को पंाच वर्ष के लिए गोद लेकर उसका सर्वागिण विकास करने के निर्णय के तहत आज क्लब ने विद्यालय में बच्चों के लिए जरूरतमंद सामग्री भेंट की।
क्लब अध्यक्ष के.सी.दिवाकर ने बताया कि सर्द अभियान के तहत बच्चों को स्वेटर के साथ ही खाद्य सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने बच्चों को देशभक्ति गीत गाने का तरीका बताया। बच्चों ने कविता एवं भजनों की प्रस्तुति दी। प्रोजेक्ट चेयरमेन शालिनी भटनागर ने विद्वालय के प्राचार्य को विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर देने एवं शौचालयों का शीघ्र ही निर्माण कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष निर्वाचित राजेश चुघ, साक्षी डोडेजा,डॉ. ऋतु वैष्णव,गिरीश कालरा, मंजू चुघ, मनीष चुघ,संजय कालरा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।