उदयपुर। रोटरी अंतरराष्ट्रीय द्वारा 13 से 18 दिसम्बर तक होने वाली दक्षिण एशिया देशों की रोटरी अंतराष्ट्रीय इन्स्टीट्यूट सम्मेलन में भाग लेने रोटरी प्रांत 3052 के पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी एवं वीना सिंघवी 12 दिसम्बर को रवाना होंगे।
रोटरी क्लब सचिव अनिल छाजेड़ ने बताया कि सिंघवी का इस सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था समिति में सम्मिलित किये गये हैं। इस सम्मेलन में प्रांत 3052 राजस्थान में सिंघवी के अलावा जयपुर से डॉ. अशोक गुप्ता, अजय काला, कोटा से सीएम बिडला, जयपुर से रत्नेश कश्यप, रमेश अग्रवाल भी भाग लेंगे।
इंस्टीट्यूट में दक्षिण एशिया के सभी प्रांतपाल निर्वाचित को रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय एवं रोटरी प्रान्त द्वारा किये जाने वाले सेवा कार्यों हेतु 13 दिसम्बर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इयके अतिरिक्त वर्तमान संदर्भो में साक्षरता, जल प्रबंधन, शिशु स्वास्थ्य, आर्थिक एवं सामुदायिक विकास, अंतराष्ट्रीय शांति एवं सद्भावना, स्वास्थ्य पर आगामी वर्षों में होने वाले सेवा कार्यों के लिए कारगर योजना बनाई जाएगी एवं वर्तमान गतिविधियों का विश्लेषण किया जाएगा। इंस्टीट्यूट में रोटरी अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष जोन, अंतरराष्ट्री य अध्यक्ष निर्वाचित सेम ओवरी, रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक डॉ. मनोज देसाई, पूर्व अध्यक्ष गैरी हुएंगा भी भाग लेंगे।