उदयपुर। वेदान्ता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय स्थित ऑडिटोरियम में यशद सुमेधा स्कॉलरशिप चेक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी अमिताभ गुप्ता, मुख्य प्रचालन अधिकारी विकास शर्मा, चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर रामाकृष्णन काशीनाथ, वाइस प्रेसीडेन्ड एचआर दिलीप पटनायक ने 50 विद्यार्थियों को यशद सुमेधा स्कॉलरशिप के चेक प्रदान किये।
हिन्दुस्तान जिंक की सीआर हेड नीलिमा खेतान ने बताया कि इस योजना के तहत परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम तथा उच्च शिक्षा में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 50 छात्रों का चयन किया जाता है। राजस्थान के अजमेर, भीलवाडा़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद एवं उदयपुर जिलों के 12 छात्राओं सहित 50 छात्र सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का चयन 2016-17 के लिये किया गया है।
यशद सुमेधा स्कॉलरशिप के तहत् प्रत्येक विद्यार्थी के वार्षिक शुल्क का 75 प्रतिशत राशि हिन्दुस्तान जिंक वहन करेगा। इस वर्ष 50 छात्रों को कुल 10 लाख रुपये की राशि स्कॉलरशिप के लिए दी गई।
इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के छात्र अजमेर निवासी त्रिलोक सेन ने हिन्दुस्तान जिंक़ को यशद सुमेधा योजना के लिये धन्यवाद देते हुए कहा कि योग्यता एवं आवश्यतकता के आधार पर इस स्कॉलरशिप की पात्रता सबसे प्रभावी बात है। इसी प्रकार छात्रा सोनिया शेखावत ने स्मेल्टर भ्रमण के अनुभव को भी साझा किया। कार्यक्रम में सुमेधा के अध्यक्ष राकेश मेहता, सचिव रश्मि जैन, हिन्दुस्तान जिंक़ के हेड कार्पोरेट रिलेषन्स सीएअस आर मेहता, सहित जिंक के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी, विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे।
छात्रों द्वारा चेतक सर्किल से हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय तक सुरक्षा जागरूकता के लिए वॉक का भी आयोजन किया गया। वॉक में सड़क सुरक्षा से संबंधित बेनर्स एवं सुरक्षा स्लोगन आदि का प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व सभी विद्यार्थियों ने ज़िक़ स्मेल्टर देबारी का भ्रमण कर प्लांट प्रचालन की जानकारी ली।
हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेषन पवन कौषिक ने बताया कि वेदान्ता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल की सोच है कि युवा देश का भविष्य है जिन्हें आगे बढ़ने के लिए अवसर प्रदान कराना आवश्य क है। देश में प्रत्येक बच्चे को शिक्षा एवं अच्छा स्वास्थ्य उपलब्ध कराने के अनुरूप ही यषद सुमेधा स्कॉलरशिप उन बच्चों के विकास में सहायक सिद्ध होगी जो कि ग्रामीण क्षेत्र की निखरती प्रतिभाएं है।