खादी ग्रामोद्योग मेले में जनता उमड़ी बिक्री 41 लाख
उदयपुर। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड जयपुर द्वारा भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित की जा रही पन्द्रह दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में आये विभिन्न प्रकार के खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों के प्रति जनता के बढ़ते आकर्षक के कारण 5 दिनों में इसकी बिक्री 41 लाख को पार कर गयी है।
जिला उद्योग केन्द्र के उप निदेशक ,खादी एवं प्रदर्शनी संयोजक प्रकाश चन्द्र गौड ने बताया कि प्रतिवर्ष की भंाति इस वर्ष भी मेले में सर्दी की खुराक जगल को हर वर्ग द्वारा पसन्द किया जा रहा है। गुलाबी सर्दी की दस्तक ने पुरूषों में उनी उत्पादों जेकेट, कोट, शर्ट आदि को पसन्द किया जा रहा है वहीं महिलाएं नित नयी डिजाईन में आयी शॉलें पसन्द कर रही है। जिस कारण सूती, रेशमी एवं उनी खादी की डिमांड बढ़ रही है। मेले के सह संयोजक पप्पू खण्डेलवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की खादी के उत्पादों पर दी जा रही छूट के चलते जनता इस ओर अधिक उन्मुख हो रही है।