खादी एवं ग्रामोद्योग की बिक्री पहुंची 52 लाख
उदयपुर। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड व जिला उद्योग केन्द्र उदयपुर के तत्वावधान में भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित की जा रही 15 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में जनता की आवक बढ़ने से कारोबारियों के हौसलें बुलद होते जा रहे है। प्रदर्शनी में खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की मिलाकर अब तक 52 लाख रूपयें की बिक्री हो चुकी है।
जिला उद्योग के संभाग अधिकारी खादी एंव प्रदर्शनी संयोजक प्रकाशचन्द्र गौड़ ने बताया कि सदी के बढ़़ने से सर्दी की खुराक के रूप में लगायी गई जगल की स्टॉल पर भीड़ दिखाई दे रही है। गुड़, तिल्ली एवं खोपरे से तैयार होने वाली जगल सर्दी के मौसम में काफी लाभकारी साबित होती है। तिलली से निकलेन वाले शुद्ध तेल को भी जनता द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा है। सबसे प्रमुख बात यह है कि जगल को जनता के सामने ही तैयार किया जाता है जिससे मिलावट की कोई संभावना नहीं रहती है।