स्किल डवलपमेंट इंस्ट्टीटयूट के पोस्टर का विमोचन
उदयपुर। देश में बेरोजगारी दूर करने एवं हर व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार कौशल विकास के पाठ्यक्रम को सीखने का मौका मिले, इसके लिए जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय एवं आईएल एण्ड एफएस स्किल डवलपमेंट कारर्पोरेशन एवं स्किल इंक के संयुक्त तत्वावधान में स्थापित नवीन विभाग स्किल डवलपमेंट इंस्टीट्यूट के पोस्टर का विमोचन बुधवार को किया गया।
देबारी स्थित घाटा वाली माताजी प्रांगण में कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत, प्रो. सीपी अग्रवाल, स्किल इंक के विश्वमभूषण, निदेशक डॉ. मंजू मांडोत, सहायक कुलसचिव डॉ. हेमशंकर दाधीच, डॉ. संजय बंसल ने विमोचन कर माताजी से आशीर्वाद ले विभाग के अच्छा चलने की कामना की। कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि सौ प्रतिशत रोजगार गारंटी वाले इस विभाग में छात्रों को छह माह की मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं प्लंबिंग की ट्रेनिंग दी जायेगी। एक छात्र को तीन तरह की ट्रेनिंग दी जायेगी जिससे कम्पनियों को तीन तरह के कार्य करने वाले व्यक्ति को न रखकर इन ट्रेनिंगधारियों की डिमांड बढ़ जायेगी। उन्होने कहा कि इस पाठ्यक्रम को करने वाले छात्र को केन्द्र सरकार के राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार तथा कंस्ट्रक्शंन स्किल डवलपमेंट कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा तो देश-विदेश में रोजगार प्राप्त करने के लिए मान्य होगा। इस अवसर पर डॉ. सुनील चौधरी, डॉ. अवनीश नागर, डॉ. नवल सिंह राजपूत, हीरालाल चौबीसा, कुंजबाला शर्मा, डॉ. घनश्या.म सिंह भीण्डर, कृष्णकांत नाहर, डॉ. कौशल नागदा, डॉ. धर्मेन्द्र राजौरा, डॉ. ओम पारीख, राकेश दाधीच सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।