स्थापना दिवस पर समारोह
उदयपुर। अन्र्तराष्ट्रीय संस्थान जैन जागृति सेन्टर, चैप्टर उदयपुर का 17वां फाउण्डेशन डे का आयोजन भुवाणा स्थित महाप्रज्ञ विहार के महाप्रज्ञ सभागार में संरक्षक राजकुमार फत्तावत के मुख्य आतिथ्य में तथा महेन्द्र तलेसरा की अध्यक्षता में हुआ।
फत्तावत ने कहा कि दो वर्षो में जैन जागृति सेन्टर, उदयपुर समाज के 100 जरूरतमंद परिवारों को संपोषण, इम्पॉवर मेन्ट ऑफ गल्र्स सेमिनार वर्ष में दो बार तथा इम्पॉवर ऑफ द कपल का एक सेमिनार आयोजित किया जायेगा। साथ ही मायनोरेटी विभाग द्वारा मिलने वाले लाभों की समाजजनों को अधिक से अधिक जानकारी देकर छात्रों को स्कोलरशिप दिलाने, उच्च शिक्षा प्राप्त युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन, शाही सामुहिक विवाह का आयोजन, लघु एवं कूटीर उद्योग का शुभारम्भ जैसे प्रकल्प को प्रारम्भ कर सदस्यों को जोडने का आव्हान किया। बेटी बचाओं बेटी पढाओं तथा स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय एवं सजगता से जुडकर राष्ट्र सेवा में सेन्टर अपना सहयोग प्रदान करेगी। समाज के विद्यार्थीयों के लिए केरियर गाईडेन्स सेली के माध्यम से सेमिनार आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकुमार फत्तावत, महेन्द्र तलेसरा, दीपक सिंघवी, राजेन्द्र जैन, राजेश मेहता, दिनेश मेहता आदि के दीप प्रज्जवलन से किया गया। शब्दो द्वारा स्वागत जैन जागृति सेन्टर के अध्यक्ष महेन्द्र तलेसरा द्वारा किया गया तथा संचालन महामंत्री सुधीर चित्तौडा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेन्टर के अध्यक्ष महेन्द्र तलेसरा के दो वर्ष के सफल कार्यकाल को पूर्ण करने पर मेवाडी पगडी, उपरणा, शॉल, श्रीफल तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया।