उदयपुर। अंतरराष्ट्रीय विकास आयोग झाड़ोल तहसील के आदिवासी अंचल में बसे बाघपुरा पंचायत में ग्रामीण बच्चों को उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा दिलाएगा।
आयोग द्वारा इसी वर्ष के अन्त तक यहां के बच्चों के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना की जायेगी। इसकी घोषणा आयोग के अन्तर्राष्ट्रीय सचिव बलवीरसिंह राजावत ने गुरूवार को स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर आयोग द्वारा बाघपुरा के सरकारी स्कूल में आयोजित केरियर डे के कार्यक्रम में की।
राजावत ने कहा कि 3 फरवरी को आयोग द्वारा बाघुपरा मे भव्य कार्यक्रम के दौरान इसका शिलान्यास किया जायेगा और इसी सत्र में विद्यालय बनकर पूरा करने का प्रयास रहेगा। विद्यालय में आयोग के सदस्यों के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था रहेगी। बच्चों को गणवेश एवं शिक्षण सामग्री भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। आयोग के सदस्यों के अलावा 30 प्रतिशत अन्य गरीब बच्चों के लिए भी यह व्यवस्था रहेगी। राजावत ने कहा कि स्कूल के साथ ही हॉस्टल की बिल्डिंग बनवाई जाएगी। आयोग के विभिन्नग सदस्योंत ने स्कूूल के लिए सहयोग राशि भी प्रदान की। आयोग द्वारा 780 बच्चों को कपडे, 300 महिलाओं को साडिय़ा एवं निशक्तजनों को 80 कम्बल प्रदान किये गये। कार्यक्रम को एफसीआई सलाहकार समिति के सदस्यि रमेश वैष्णव, डायरेक्टर मांगी लाल प्रजापत, शंकरलाल चौधरी, गजेन्द्र शर्मा एवं दिलखुश ने भी सम्बोधित किया। संचालन आयोग के डायरेक्टर महेन्द्र सिंह शक्तावत ने किया।