आमजन को प्रेरणा देता मोदी पर रचित गीत चायवाला का लोकार्पण
उदयपुर। आहूति सेवा शिक्षा एवं शोध संस्थान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित गीत चायवाला का आज पंचवटी स्थित आरके मॉल में आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि सांसद अर्जुनलाल मीणा ने लॉन्च किया जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता दलपत सुराणा ने की।
सांसद अर्जुन मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर एवं उनके कार्यकलापों को लेकर बनाये गये वीडियों सोंग आमजन को सकारात्मक सोच की ओर प्रेरित करेगा। इस गीत के फिल्मांकन ये लगता है कि शहर में फिल्मसिटी खुलनी चाहिये। इस को लेकर वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से बात करेंगे। समारोह को संबोधित करते हुए दलपत सुराणा ने कहा कि संतोष का कोई पेरामीटर नहीं होता है। यदि मन में आत्मविश्वास हो तो सफलता आपके चरणों में होती है और यही सब प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिखाया। कार्य की गतिशिलता बनी रहे क्योंकि जीवन में सफलता-असफलता कोई मायने नहीं रखती है।
संस्थान के अध्यक्ष एवं गीत के समन्वयक डॉ. विक्रम मेनारिया ने बताया कि 4 मिनिट के इस गीत आया है चायवाला लाया है खुशियों का प्याला.. में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस प्रकार अभावों की जिन्दगी में जीवन यापन करते हुए यह पद हासिल किया। उनकी जीवनी को इस गीत में समाहित किया गया है।
गीत के लेखक सिद्धेश्वर सिद्धू,गायक आरीफ अमीन एवं निर्माता कपिल सुराणा है। नरेन्द्र मोदी का किरदार बाल कलाकार मास्टर उन्नयन ने निभाया है। गीत के क्रिएटिव डायरेक्टर नर नारायण शर्मा एवं छायाकर अर्जुन मेनारिया है। इस ओडियों-विजुअल गीत के निर्माण में सहयोग करने वाले सभी सदस्य उदयपुर के ही है। इस चायवाला गीत में गत वर्ष सितम्बर माह में की गई सर्जिकल स्ट्राईक,नोटबंदी एवं मोदी द्वारा समय-समय पर सेना के किए गए उत्साहवर्धन आदि सभी पहलुओं को शब्दों में पिरोकर कर्णप्रिय संगीत के साथ प्रस्तुत किया गया है। गीत की शूटिंग स्वागत वाटिका, स्टूडियो एवं उमरड़ा के अनेक स्थानों पर की गई है।