उदयपुर। उदयपुर के दैत्यमगरी स्थित नवनिर्मित कला आश्रम वेलनेस सेन्टर में मोटापा व गठिया शिविर का आयोजन किया।
शिविर का उद्घाटन कला आश्रम वेलनेस सेन्टर के चेयरमैन डॉ. दिनेश खत्री एवं डायरेक्टर डॉ. सरोज शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मोटापा व गठिया रोग निवारण हेतु सम्बन्धित रोगों का विशेष विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क परामर्श एवं जांच की गई। शिविर में डॉ. रिकिल कैलाश, डॉ. कविता, डॉ. लक्ष्मीनन्दन भार्गव द्वारा आयुर्वेदिक काढ़ा भी पिलाया गया और निःशुल्क औषधि वितरण की गई।
कुल 58 लोगों ने मोटापा व गठिया रोग की जांच करवाई। जिन लोगों ने आज पंजीकरण कराया उनको उपचार हेतु 40 प्रतिशत डिस्काउन्ट दिया गया। अगले रविवार को प्रमेह व मधुमेह शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में मधुमेह, प्रमेह की निःशुल्क जांच व परामर्श दिया जाएगा। शिविर में डॉ. दिनेश खत्री ने मोटापा व गठिया रोग से आयुर्वेदिक उपचार व योग द्वारा निजात पाने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि नियमित इलाज से गठिया आसानी से समाप्त किया सकता है। उन्होंने बताया कि मोटापा, गठिया व अन्य बीमारियों को योग तथा आयुर्वेदिक उपचार के द्वारा जड से समाप्त किया जा सकता है।