तीन दिवसीय अखिल भारतीय महाराणा कुम्भा संगीत समारोह आज से
उदयपुर। महाराणा कुंभा संगीत परिषद द्वारा इस वर्ष भी अखिल भारतीय तीन दिवसीय 55वां वार्षिक महाराणा कुंभा संगीत समारोह आज से सायं 7 बजे से मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में प्रारम्भ होगा। इस वर्ष का मुरली नारायण माथुर स्मृति पुरस्कार शास्त्रीय गायन के सुप्रसिद्ध कलाकार दिल्ली के कौशिकी चक्रवर्ती को प्रदान किया जाएगा।
कुम्भा परिषद के मानद सचिव डॉ. यशवन्त कोठारी ने बताया कि समारोह के प्रथम दिन मुम्बई के प्रसिद्ध कलाकार दीपक पण्डित वायलिन वादन एवं दिल्ली की प्रसिद्ध कलाकार कौशिकी चक्रवर्ती का शास्त्रीय गायन होगा। इस समारोह को कला एवं संस्कृति विभाग केन्द्र सरकार, राजस्थान सरकार, वेदान्ता-हिन्दुस्तान जिंक, स्टेट बैक ऑफ इण्डिया, आर.एस.एम.एम., सिंघल फाउण्डेशन, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र आदि सहित नगर के कई प्रतिष्ठानों का सहयोग मिल रहा है।