उदयपुर। रोशनी से लकदक महाकालेश्वर महादेव मंदिर में आज गुरूवार को महाशिवरात्रि के पूर्व श्रद्धालु शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने नानाविध शिवाभिषेक किया व श्रीफल व पुष्पहार चढ़ाकर अपनी मनोकामनाएं भोलेनाथ के समक्ष की।
शुक्रवार को रानी रोड़ स्थित श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर में प्रात: ७ बजे मंगला आरती होगी। तत्पश्चात् शिवभक्त जलाभिषेक करेंगे जो प्रात: 9 बजे तक चलेगा। इसके बाद उत्तरी भाग में स्थापित घट में जलार्पण कर जलाभिषेक का लाभ ले सकेंगे। महाकालेश्वर के दर्शन प्रात: 4 बजे से ही खुल जाएंगे। शनिवार प्रात: तक दर्शन खुले रहेंगे। एक से सवा लाख शिवभक्त श्री महाकालेश्वर के दर्शनों का लाभ लेंगे। इस मध्य भगवान महाकालेश्वर को भांति -भांति का श्रृंगार धराया जाएगा। सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर ट्रस्ट के सचिव चन्द्रशेखर दाधीच ने बताया कि इस बार महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्री पर्व को लेकर विशेष तैयारियां की गई है। जो कि शिवभक्तों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगी। पूरे मंदिर परिसर को रोशनी से सजाया गया है तथा जगह -जगह सुन्दर व आकर्षक द्वार लगाए गए है तथा शिवभक्तों के लिए पानी व छाया की व्यवस्था की गई है। कई श्रद्धालु शिवभक्तों ने महाकालेश्वर मंदिर परिसर में टेन्ट लगाए है जहंा वे भोले के भक्तों को प्रसाद वितरण करेंगे।
प्रन्यास अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया ने बताया कि सायं 7 बजे यहां गंगा घाट पर हरिओम सत्संग मण्डल की आभा आमेटा की अगुवाई में 108 दीपक से भव्य गंगा आरती होगी व रात्रि में महादेव की चारों पहर की आरती होगी। गुरूकृपा सत्संग मण्डल के विक्रम एवं पार्टी द्वारा शिवभजनों की भव्य शाम सजाई जाएगी। रंगबिरंगी विद्युत लाईट के साथ फुव्वारों से महकालेश्वर मंदिर परिसर सजाया गया है। रंग-बिरंगे वस्त्रों से सुसज्जित स्वागतद्वार अपनी अलग ही छटा बिखेर रहे है।
सप्तऋषि कलेण्डर का विमोचन :- श्री रमाकान्त अजारिया ने बताया कि महाकालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्री अवसर पर सप्तऋषि मण्डल की स्थापना होगी जहां विधिवत् पूजाअर्चन किया जाएगा। किवंदति है कि यहां प्रतिवर्ष सप्तऋषि द्वारा पूजनअर्चन किया जाता है। इस अवसर पर एक कैलेण्डर सप्तऋषि का भी विमोचन प्रात: ११.१५ बजे किया जाएगा।
गो-सेवा : भंवरलाल बाबेल व भूपेन्द्र पालीवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि का दिन मास शिवरात्री के रूप में भी मनाया जाएगा। अत: महाकालेश्वर मंदिर कामधेनु गोशाला की गौ-माताओं को लपसी का सेवन कराया जाएगा। व गौ-पूजन होगा।