उदयपुर। टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलर सीके मोटर्स द्वारा टाटा मोटर्स एलपीटी -1412 सीआरएक्स मॉडल का माइलेज के लिए महामुकाबला आयोजित किया गया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ माईलेज निकालने वाले ग्राहकों को पुरूस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में उदयपुर, चित्तौड़गढ़ एवं डूंगरपुर के उपभोक्ताओं ने हिस्सा लिया।
सीके मोटर्स के सुनील बागरेचा ने बताया कि इस मुकाबले में कुल नौ ग्राहकों ने अपना भाग्य आजमाया। जिसमें गाड़ी का पेलोड 8.5 टन था। इनमें सबसे अधिक एवरेज उदयपुर के रामलाल अहीर ने 7.56 का निकाला। उन्हें प्रथम पुरस्कार के रूप में 32 इंच एलईडी प्रदान की गई। इस अवसर पर टाटा मोटर्स के संभागीय मैनेजर हंसराज गुप्ता, सीके मोटर्स के जनरल मैनेजर मनीष पालीवाल, ब्रांच मैनेजर फिरोज खान, मनोज पारीक, अशोक सोनी, राजेन्द्र मेनारिया आदि मौजूद रहे।
टाटा की गाड़ी एलपीटी-1412 चलाने के बाद ग्राहकों ने माना कि गाड़ी का साउंड अच्छा है, रेडियल टायर है, इसका सीटिंग कम्फर्टेबल है। डाळे की लम्बाई 20 फीट है और इसका जीवीडब्ल्यू-13 टन है। कुल मिलाकर टाटा का ये मॉडल प्रतिस्पर्धा में काफी अच्छा और लाभदायक है।