उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के एमबीए और इंजीनियरिंग कॉलेज के 5 छात्रों का विश्व की नामचीन अमेरिकन ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन में चयन हुआ। अमेजन दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी है।
कंपनी ने भारत सहित कई देशों में अपने व्यापार का विस्तार किया है। अमेजन इलेक्टॉनिक सामान का भी निर्माण करती है। ई-बुक पढ़ने के लिए कंपनी किंडल टैबलेट और फायर फोन का निर्माण भी करती है। अमेजन की वेब सर्विस क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस भी मुहैया कराती है। आईएमडीबी, ऑडिबल, कोमोक्सोलॉजी और गुडरीड्स सहित कई वेबसाइट भी इसी कंपनी के अधीन हैं। विश्विद्यालय में सभी संकायों के छात्रों का निरंतर देश-विदेश की नामी कंपनियों में विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार के अवसर दिलाकर चयन करवाया जाता है।
यूनिवर्सिटी प्रोवोस्ट प्रो. महिमा बिड़ला बताया की वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में रोजगारपरक शिक्षा की महत्ती आवश्यकता है। पेसिफिक विश्वविद्यालय भी इन्ही जरूरतों को पूरा करते हुए अपने छात्रों को शानदार आधुनिक सुविधायुक्त वातावरण उपलब्ध करवाने के साथ-साथ योग्य और अनुभवी फैकल्टी के माध्यम से विश्वस्तरीय रोजगारपरक व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित कर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय द्वारा दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और देश के अन्य राज्यों में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से चयन करवाया जाता है।
पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग के डायरेक्टर पीयुष झवेरिया ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट में पेसिफिक एमबीए की अंजलि माथुर और पेसिफिक इंजीनियरिंग कॉलेज के आकाश सैनी, हार्दिक बियावत, पुनीत परेटा और शुभम व्यास का चयन कस्टमर सर्विस एसोसिएट के पद पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा में में जॉब प्लेसमेंट हुआ।