राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आज, कल चित्रकला प्रतियोगिता
उदयपुर। सकल जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के बैनर तले प्रतिवर्ष होने वाले महावीर जयंती के कार्यक्रमों की श्रृंखला 31 मार्च से शुरू होगी।
परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि पहले दिन शुक्रवार को जैन इंटरनेशनल टेªड ऑर्गेनाइजेशन के उदयपुर चैप्टर की ओर से सुखाड़िया विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में रात्रि 8 बजे विराट कवि सम्मेलन होगा।
जीतो चैप्टर चेयरमैन शांतिलाल मारू ने बताया कि वंडर सीमेंट द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवि सुरेश अवस्थी, अनिल अग्रवंशी, अब्दुल गफ्फार, पद्मिनी शर्मा, शंभू शिखर, पंकज पलाश, राहुल शर्मा एवं लोकेश महाकाली शिरकत करेंगे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार उदयपुर के राव अजातशत्रु होंगे। कवि सम्मेलन का संयोजकीय दायित्व संजय भंडारी एवं डॉ. महावीर चपलोत को सौंपा गया है।
परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि एक अप्रेल को तेरापंथ भवन में पर्यावरण एवं महावीर के सिद्धांतों पर चित्रकला प्रतियोगिता प्रतियोगिता होगी। 2 अप्रेल को भारतीय जैन संघटना के तत्वावधान में तेरापंथ भवन में सुबह 10.30 बजे नई पीढ़ी नई सोच – जैन समाज पर सेमिनार होगा वहीं आयड़ जैन मंदिर में सुबह 9 से 2 बजे तक वल्लभनगर ओसवाल जैन कान्फ्रेंस की ओर से रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। 3 अप्रेल को सुबह 11 बजे एमबी हॉस्पिटल में सेवा कार्यों के तहत मरीजों को फल-बिस्किट वितरण किए जाएंगे। 4 अप्रेल को शाम 6.30 बजे फतहसागर की पाल पर जैन सोश्यल ग्रुप उमंग की ओर से सामूहिक नवकार महामंत्र जप एवं 1008 दीपकों से आरती की जाएगी। 5 अप्रेल को शाम 7.30 बजे ऑल इंडिया जैन माइनोरिटी सेल मेवाड़ की ओर से तेरापंथ भवन में अल्पसंख्यक पर सेमिनार होगा। 6 अप्रेल को सायं 8 बजे नगर निगम प्रांगण में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। 7 अप्रेल को सायं 8 बजे श्री महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से लोककला मंडल में भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा। 8 अप्रेल को दोपहर 2 बजे आओ मेहंदी रचाएं एवं भक्तिगीत प्रतियोगिता तेरापंथ भवन में होगी। अंतिम दिन 9 अप्रेल को नगर निगम प्रांगण से सुबह 8.30 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।