उदयपुर। शहर की उभरती 14 वर्षीय बेडमिन्टन खिलाड़ी मानसी चौहान निर्धन होने के कारण अपने खेल के भविष्य पर ध्यान नहीं दे पा रही थी। इस प्रतिभावान खिलाड़ी मानसी को आगे बढ़ानें के लिए राउण्ड टेबल इण्डिया उसकी खेल की हर जरूरत को पूरा करने का प्रयास करेगा। आज टेबल की ओर से स्वरूपसागर के निकट एक्वा लाउंज में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया।
राउण्ड टेबल इण्डिया के तहत संचालित उदयपुर राउण्ड टेबल के चेयरमेन अरिहन्त दोशी ने बताया कि टेबल के सदस्य उदयपुर मूल के राजस्थान के अन्तर्राष्टीय बेडमिन्टन खिलाड़ी विक्रमादित्य चौफला की इस प्रतिभावान बेडमिन्टन खिलाड़ी पर नजर पड़ी तो उन्होंने उसके खेल भविष्य का संवारने का निश्चय किया। राउण्ड टेबल इण्डिया इस खिलाड़ी को देश की एक ओर पी.वी.सिन्घु बनाने के लिए उसे हैदराबाद की एक प्रसिद्ध एकेडमी में दो माह की बेडमिन्टन टेनिंग के लिए भेजा जाएगा। इस एकेडमी में देश के ख्यातिप्राप्त बेडमिन्टन खिलाड़ी प्रशिक्षण ले चुके है।
वर्ष 2012 में दक्षिण कोरिया में भारत की ओर से बेडमिन्टन खेलने वाले विक्रमादित्य ने बताया कि मानसी वर्ष 2015 में राजस्थान में अन्डर 30 बेडमिन्टन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर तथा वर्ष 2016 में जिला स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही थी। टेबल ने मानसी में देश की एक उभरती बेडमिन्टन खिलाड़ी के गुर देखकर उसके भविष्य को संवारने का निश्चय किया है। उन्होंने बताया कि उदयपुर राउण्ड टेबल इण्डिया ने गत वर्ष झाड़ोल के देवास गांव में एक स्कूल में करीब 25 लाख की लागत से 5 कक्षाकक्षों का निर्माण कराकर समाज सेवा क्षेत्र में अपनी एक पहिचान बनायी थी।