डॉ. दक को लाइफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड
उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप उमंग का आठवां एवं संगिनी जैन सोश्यल ग्रुप उमंग का 5 वां संयुक्त शपथग्रहण समारोह रॉयल राजविलास के उर्वशी गार्डन में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रसन्न खमेसरा, विशष्टग अतिथि ओपी चपलोत थे जबकि अध्यक्षता महावीर जैन परिषद के राजकुमार फत्तावत ने की। ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुन्दरलाल दक को समाज सेवा में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए उमंग की ओर से लाइफटाईम अचीवमेन्ट अवार्ड दक परिवार को प्रदान किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रसन्न खमेसरा ने कहा कि किसी भी संस्था, ग्रुप या क्लब की संख्या बढ़ना समाजहित में सकारात्मक है। जैन समाज में समाज सेवा कार्य करने की ललक अन्य समाज को कार्य करने की प्रेरणा देती है। जैन समाज के बच्चों को प्रशासनिक सेवा में लाने के लिए जेएसजी जैसे ग्रुप्स को विशेष प्रयास करने चाहिये।
इस अवसर पर राजकुमार फत्तावत ने कहा कि डॉ. सुन्दरलाल दक ने शहर एवं समाज को जो दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। जेएसजी को जैन समाज की एकता के लिए प्रयास करने चाहिये ताकि कोई भी व्यक्ति समाजजनों की न तो बुराई सुन सके और न बुराई कर सकें।
विशिष्ट अतिथि एंव शपथप्रदाता ओ.पी.चपलोत ने जेएसजी उमंग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिषेक संचेती, सचिव रवि बारोला एवं उनकी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी तथा संगिनी जैन सोश्यल ग्रुप उमंग की नव निर्वाचित अध्यक्ष कविता बोहरा एंव उनकी टीम को शपथ दिलायी। इस अवसर पर ग्रुप में शामिल 10 नये सदस्यों को राजकुमार फत्तावत ने शपथ दिलायी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिषेक संचेती ने अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए बताया कि ग्रुप अपने सभी सदस्यों को पावर कार्ड उपलब्ध कराएगा जिसका अहमदाबाद एवं शहर की 108 होटलों व अस्पतालों सहित अन्य स्थानों पर उपयोग कर लाभ प्राप्त किया जा सकेगा। संगिनी जेएसजी उमंग की अध्यक्ष कविता बोहरा ने अपनी वार्षिक कार्य योजना पर प्रकाश डाला। विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि समारोह में चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरूस्कृत किया गया। अंत में सचिव रवि बारेाला ने आभार जताया।