उदयपुर। उदयपुर में पढ़ी लिखी एवं मेवाड़ के निम्बाहेड़ा क्षेत्र के बड़ोली गांव में माधोसिंह सोलंकी परिवार में जन्मी ठाकुर नाराणसिंह सोलंकी की बेटी पद्मिनी सोलंकी ने हाल ही में लोकसेवा आयोग द्वारा जारी भारतीय प्रशासनिक सेवा की सूची में 117 वंा स्थान प्राप्त कर मेवाड़ का नाम रोशन किया है।
पद्मिनी का कहना है कि दूसरे प्रयास में इस परीक्षा में मिली सफलता उनके जीवन के सपने के सच होने के समान है। पद्मिनी ने 9 दिसबंर 2009 में अहमदाबाद के बिल्डर निर्मलसिंह पंवार के साथ शादी के बंधन में बंधने के बावजूद अपने सपने को सच साबित करने में लगी रही और आखिरकार इस सपने को सच कर दिखाया।
पद्मिनी की सफलता पर उनके पिता नारायणसिंह सोलंकी का कहना है कि पद्मिनी प्रारम्भ से ही मेधावी रही और उसने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसके पीछे लगे रहना ही सीखा। दोनों परिवारों में खुशियों को ठिकाना नहीं है।