उदयपुर। फिल्मसिंटी संघर्ष समिति ने आज पर्यटन उप निदेशक श्रीमती समिता सरोच को एक ज्ञापन दे कर शहर में फिल्मसिटी निर्माण के लिए मजबूती के साथ अपना पक्ष रखा।
इस पर श्रीमती सरोच ने समिति सदस्यों को बताया कि शहर फिल्मसिटी निर्माण की बेहतर संभावनाएं है। उन्होेंने कहा कि यदि सरकार शहर में फिल्मसिटी निर्माण की घोषणा करती है तो शहर में न केवल रोजगार में वृद्धि होगी वरन् पर्यटन में अपेक्षाकृत अधिक वृद्धि होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के समक्ष इस सन्दर्भ में अपना पक्ष मजबूती के साथ रखेगी।
समिति सदस्यों राजस्थान लाईन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी, अनिल मेहता, दिनेश गोठवाल ने श्रीमती सरोच को बताया कि यदि यहंा फिल्मसिटी निर्माण होती है तो वैश्विक स्तर पर शहर को एक नई पहिचान मिलेगी जिस प्रकार की पहिचान हैदराबाद की रामोजी फिल्मसिटी को मिली हुई है। फिल्मसिटी बनने के बाद यहंा पर हॉलीवुड एवं बॉलीवुड के कलाकारों का आना-जाना लगा रहेगा जिससे नेशनल मीडिया का शहर की सुन्दर छवि को देशभर में प्रचारित करने में सहयोग मिलेगा।