जगन्नाथ धाम सेक्टर-7 से निकलेगी रथयात्रा
उदयपुर। भगवान जगन्नाथ धाम सेक्टर-7 से निकलने वाली 11 वीं रथ यात्रा विभिन्न अनुष्ठाननों के साथ भगवान जगन्नाथ रथ पर आरूढ़ होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। बापू बाजार में 31 हजार दीपों से भव्यग महाआरती की जाएगी।
जगन्नाथ धाम सेक्टर-7 के संरक्षक व महाआरती के संयोजक डॉ. प्रदीप कुमावत, अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भाटी, दिनेश मकवाना ने कहा कि भगवान जगन्नाथ स्वामी, सुभद्राजी, बलभद्र जी एवं सुदर्शन जी की मंदिर में प्रतिष्ठित महादारू (काष्टग) की प्रतिमाएं रथ में आरूढ़ होकर नगर भ्रमण पर निकलेगी तथा इस रथ यात्रा में सर्वधर्म सम्भाव व सर्वे भवन्तु सुखिन: के ध्येय वाक्य को लेकर सामाजिक समरसता व आध्यात्म व श्रृद्धा के सन्देश को जन-जन तक पहुँचाया जायेगा।
31 हजार दीपों से महाआरती : महाआरती के संयोजक डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि इस बार बापू बाजार में सायं 7.30 से 9 बजे के बीच 31 हजार दीपों से भव्य महाआरती की जायेगी। साथ ही 101 किलो गुलाब की पत्तियों से दोनों रथों का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया जायेगा तथा दो बड़ी एलईडी वाल लगाकर लाईव भी दिखाया जायेगा।
रथ यात्रा मार्ग : रथ यात्रा जगन्नाथ धाम सेक्टर-7 मंदिर प्रांगण से प्रातः 10.45 बजे प्रारम्भ होकर जड़ाव नर्सरी, सवीना चौराहा, फल सब्जी मण्डी, रेती स्टेण्ड, शिव मंदिर माछला मगरा, पटेल सर्कल, किशनपोल, रंगनिवास, भट्टियानी चौहटा, जगदीश चौक से रथ यात्रा के साथ होते हुये संतोषी माता मंदिर, तीज के चौक से देहली गेट, बापू बाजार, सिंधी धर्मशाला, कमलावाड़ा से उदियापोल, पुलिस लाईन टेकरी, टेकरी मादड़ी रोड़, मेनारिया गेस्ट हाउस, पुलिस थाना सेक्टर-6 होकर पुनः जगन्नाथ धाम सेक्टर-7 पहुँचेगा।