उदयपुर। उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल की वर्ष 2017-18 की 5 वंी आमसभा बैठक सर्किल की पर्यवेक्षक एरिया-12 की एएसटी ऋतु माहेश्वरी आज होटल लेण्डमार्क में आयोजित की गई। जिसमें दीप्ती सिंघवी चेयरपर्सन एवं ऋतु माहेश्वरी सचिव चुनी गई।
बैठक में इनके अलावा वाइस चेयरर्पसन शबनम तोबवाला, कोषाध्यक्ष दीपिका सुराणा तथा निवर्तमान चेयरपर्सन लवली हिंगड़ बोर्ड में मनोनीत की गई। इस अवसर पर एरिया एचसी सम्प्रति दुगड,उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल 206 के चेयरमेन युद्धवीरसिंह शक्तावत,निर्वतमान चेयरमेन कुशाग्र हिंगड़ सहित अनेक टेबलर मौजूद थे।