उदयपुर। आर्ची पीस पार्क सोसायटी की तरफ से बुधवार को दुध तलाई स्थित करणी माता मंदिर की पहाड़ी पर स्नेह मिलन मनाया गया। सोसायटी सचिव विशाल नागौरी ने कार्यक्रम के आरंभ में सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों का प्रतिवेदन पेश किया।
इसके बाद सोसायटी सदस्यो ने पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पौधरोपण में सोसायटी सदस्यों ने पहाड़ी पर अलग अलग तरह के फलदार पौध रोपे। सोसायटी सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा रोपे गए पौध की सुरक्षा का भी संकल्प किया गया। नागौरी ने बताया कि सोसयटी ने तय किया है कि भविष्य में होने वाले इस तरह के कार्यक्रमों में पौधरोपण को आवश्यक रूप से जोड़ा जाएगा। ताकि बच्चों में भी पर्यावरण संरक्षणकी अलख जगाई जा सके। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं एवं बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर चेयर रेस, जलेबी रेस सहित कई अन्य मनोरंजन भरे खेलों का आयोजन हुआ। विजेता रहे प्रतिभागियों को अलग अलग श्रेणी में पुरस्कार बांटे गए। इस अवसर पर अध्यक्ष नेमीचंद जैन, सहसचिव तिकिन जैन, कोषाध्यक्ष सुधीर मुथा,सौरभ खन्ना, नीलम जैन डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर उपस्थित थे।