मेवाड़ कांफ्रेंस का पदस्थापना समारोह, फत्तावत ने ली शपथ
उदयपुर। श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरांपथी कांफ्रेंस के नवनिर्मित अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत एवं उनकी कार्यसमिति का पदस्थापना समारोह राजसमंद के मेवाड़ कांफ्रेंस भवन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी थे। अध्यक्षता उच्च शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अणुव्रत महासमिति के राष्ट्रींय प्रवक्ता डॉ महेन्द्र कर्णावट मौजूद रहे। नवीन कार्यकारिणी को जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष किशनलाल डागलिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उक्त समारोह में सम्पूर्ण मेवाड के जैन तेरापंथ के महिला-पुरूष प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि श्रीचंद कृपलानी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे जीवन में पहली बार किसी समाज के ऐसे कार्यकारिणी के शपथग्रहण समारोह में आने का मौका मिला है जिसकी इतनी बडी कार्यकारिणी है। इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं है कि उक्त संस्था अपने उद्देश्यों की पूर्ति में सफलता हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि समाज का अध्यक्ष बनना व्यक्ति के लिए कांटों भरा ताज पहनने के बराबर होता है। उन्होंने समारोह में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति से स्वच्छ भारत मिशन में बढ-चढकर सहयोग करने का आह्वान किया।
उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि राजसमंद नगर में जैन समाज ने विकास के कई कार्य करवाए है। उन्होंने घोषणा की कि तेरापंथ समाज आमजन के लिए जो ऑडिटोरियम बनाने जा रहा है उसके लिए राजस्थान सरकार नगर में भूमि उपलब्ध कराऐगी। जिससे आमन को लाभ मिल सके। कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र कोठारी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। वहीं कांफ्रेंस की स्थापना एवं उद्देश्यों तथा इतिहास की जानकारी डॉ महेन्द्र कर्णावट ने दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने कार्ययोजना प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य सम्पूर्ण मेवाड क्षेत्र में जैन समाज में सौहार्द, समन्वय एवं समरसता लाना है। समाज में शिक्षा एवं चिकित्सा के रूप में जितनी आवश्यकता होगी उतना कार्य करूंगा।
समारोह के दौरान मेवाडी पगडी, उपरना एवं साहित्य भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कांफ्रेंस के अधीन 83 सभाओं के प्रतिनिधि, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कच्छारा, सहमंत्री पुखराज दक, सभापति सुरेश पालीवाल, उपसभापति अजुन मेवाडा, उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, थानाधिकारी कांकरोली लक्ष्मणराम सहित समाज के सैकडों महिला-पुरूष मौजूद थे। आभार महामंत्री भूपेन्द्र चोरडिया ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सुबोध दुग्गड एव विजयलक्ष्मी गिलुण्डिया ने किया।