उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय में फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट द्वारा एडवान्स एक्सेल फॉर मैनेजर्स विषय पर दो दिवसीय सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ। कार्यशाला में विभिन्न महाविद्यालय के छात्रों और कार्पोरेट क्षेत्र के 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
डीन प्रो. महिमा बिरला ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर ऐसे अनेक सर्टिफिकेशन प्रोग्राम, कार्यशाला आदि आयोजित किए जाते हैं जिससे विद्यार्थियों को उनके व्यावसायिक विकास के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो। उन्होंने जानकारी दी कि 2017-18 सत्र में डिजीटल मार्केटिंग एण्ड सोशल मीडिया टेक्नीक, सर्टिफिकेशन ऑन एनजीओ मैनेजमेन्ट, फाइनैन्शियल एकाउंटिंग विथ टैली इआरपी, स्मॉल वेन्चर बिजनेस मैनेजमेन्ट, फाइनेन्शियल मॉडलिंग एण्ड वैल्युएशन यूजिंग एक्सेल, स्ट्रेस मैनेजमेन्ट – डीलिंग विथ पर्सनल स्ट्रेस, इ-बिजनेस मैनेजमेन्ट – टेक्नोलॉजी व स्किल आदि विषयों पर सर्टिफिकेशन प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में विशिष्ट कौशल का विकास होता है जिससे वे नियोक्ताओं की निगाह में आते हैं तथा अच्छी नौकरी पाकर उच्च पोजीशन पर पहुंचते हैं।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. कुलविन्दर कौर ने जानकारी दी कि कार्यशाला में विभिन्न सत्रों में रिसोर्स पर्सन अली यावर द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को एम.एस. एक्सेल एवं उसके अन्तर्गत आने वाले विभिन्न टूल्स जैसे लुकअप, पिवोट, स्पार्कलाइन टूल एवं डाटा अनालाइजिंग टूल्स के बारे में प्रशिक्षित किया गया ताकि प्रोफेशनल केरियर में कदम रखने वाले विद्यार्थी मार्केट डाटा एवं सूचनाओं का व्यवस्थित स्टोरेज तथा उनका प्रभावशाली उपयोग सीख सके। कार्यशाला में डेटा फोरमैटिंग, डेटा वैलिडेशन एवं डेटा वेरीफिकेशन के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया।