बांसवाड़ा के सुदूर गांव में सभी 600 निर्धन विद्यार्थियों को दी यूनिफॉर्म
उदयपुर। सेंटपॉल स्कूल में अध्ययन के दौरान मिली नैतिक शिक्षा का उपयोग करने का अवसर मिला तो सेंट पॉल स्कूल के क्लास ऑफ 92 बैच के सहपाठियों ने बिना हिचकिचाहट के बांसवाड़ा से 65 किमी. सुदूर गांव जाम्बुड़ी के फातिमारानी विद्यालय में अध्ययनरत सभी 600 विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराई।
उस समय उस बैच के विद्यार्थी रहे मनु बसंल एवं राहुल भटनागर ने बताया कि क्लास ऑफ 92 बैच के सहपाठियों ने मिलकर 1961 में प्रारम्भ हुए फातिमारानी स्कूल, जाम्बुड़ी बांसवाड़ा में अध्ययनरत विद्यार्थियों पर निर्धन होने कारण उनके अभिभावक ध्यान नहीं दे पाते है जिस कारण के पूरी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते है और निर्धन होने के कारण विद्यार्थी बीच में शिक्षा अधूरी छोड़कर अर्थाेपार्जन के लिये गुजरात चले जाते है। ऐसे विद्यार्थियों को पुनः शिक्षा की मुख्यधारा में लाने के लिये सभी 600 विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म उपलब्ध करायी। इस अवसर पर जाम्बुड़ी विद्यालय के प्राचार्य फादर अमृतराज, उदयपुर सेंटपॉल स्कूल के फादर जॉर्ज वी.जे., राहुल भटनागर, मनु बंसल, नीरज श्रीमाल, कमल मेहता, गुरप्रीत, संगीत, नितिन चौहान, संदीप, अभिनव आदि मौजूद थे।