450 रोगियों ने लिया चिकित्सा शिविर का लाभ
उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ और उदयपुर ऑर्थोपेडिक सोसायटी के तत्वावधान में रविवार को विज्ञान समिति में बोन एवं जॉइंट डे के उपलक्ष्य में निशुल्क चिकित्सा एवं मल्टी स्पेशियलिटी शिविर लगाया गया। शिविर में करीब 450 से अधिक लोगों ने निशुल्क परामर्श, जांच, दवा का लाभ उठाया। शिविर का उदघाटन आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीपी सिंह ने किया। उन्होंने शिविर में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
शिविर का समापन गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के मुख्य आतिथ्य और एमबी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. विनय जोशी की अध्यक्षता में हुआ। कटारिया ने चिकित्सकों की सेवा भावना की मुक्त कंठ से सराहना की। जोशी ने कहा कि रोगी की सेवा से बहुत बड़ा आत्मिक संतोष मिलता है। विज्ञान समिती, महावीर विकलांग समिति और चितरंजन मोबाइल यूनिट के सहयोग से आयोजित शिविर में गणेश डागलिया, राजेन्द्र सेन, सुशील सोनी, अर्जुन सोनी, केपी तलेसरा की मौजूदगी में उदयपुर के ही लक्ष्मीनारायण और राजकुमार को दो ट्राई साइकिल और बैसाखियाँ प्रदान की गई।
डॉ. बीएल कुमार और डॉ. अनुराग तलेसरा ने शिविर की जानकारी दी। जेएसजी मेवाड़ के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने अतिथि स्वागत किया। हेमंत गोखरू ने आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन सीएस बोल्या एवम रेखा जैन ने किया। विज्ञान समिति के संस्थापक के.एल कोठारी ने शिविर की सफलता के लिये आयोजकों के आभार जताया।