उदयपुर। गुजरात से राज्यसभा चुनाव में विजयी राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के जीत के उपलक्ष्य में आज साय 6 बजे चेतक सर्कल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश श्रीमाली एंव चन्द्रसिंह कोठारी के नेतृत्व में चेतक चैराह पर पटाखे फोडकर आतीशबाजी कर और लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद सघुवीर सिंह मीणा एंव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश श्रीमाली ने कांग्रेस कार्यकताओं का मुंह मिठा कराया।
इस अवसर पर मीणा व श्रीमाली ने कहा कि गुजरात में अहमद पटेल जीत से सम्प्रदायिक ताकतों की हार हुई है, एंव धर्मनिरपेक्श एंव समाजपाद कि जीत हुई है। कांग्रेस के कार्यकताओं ने कांग्रेस के झण्डे ले रखे थै एंव सोनिया गांधी और राहुल गांधी जीनदा बाद के नारे भी लगा रहे थे।
इस अवसर पर डाॅ. विजय सिंह चैहान, जगदीश श्रीमाली, पंकज कुमार शर्मा, राजीव सुहालका, खुबीलाल मेनाीरया, अजय सिंह, मोहसीन खान, कल्याण सिंह रावत, सुधीर जोशी, मोहमम्द शकील, श्रीमती सारिका सिंह, दिनेश दवे, हेमेन्द्र श्रीमाली, मोहमम्द नासीर खान, दिनक व्यास, पंकज पालीवाल, के.के शर्मा, एंव कांग्रेस कई कार्यकता उपस्थित थे।