अन्तर विद्यालयी देशभक्ति समूह गान प्रतियोगिता
उदयपुर। रोटरी मेवाड़ और सर्व धर्म मैत्री संघ के संयुक्त तत्वावधान में आज सेन्ट ग्रिगोरियस स्कूल में समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि दिलीप सुराणा, मृणालिका शर्मा और रेणु बांठिया एंव विशिष्ट अतिथि फादर जॉर्ज इब्राहम और आशाधम की सिस्टर डेनियल थी। रोटरी मेवाड़ के सचिव अभय मलारा सहित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
मैत्री संघ अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया ने बताया सेन्ट एन्थोनी स्कूल ने सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वितीय स्थान पर ओ री चिरिया नन्हीं सी गाना गा कर सभागार में उपस्थित दर्शकों ने वंस मोर गाने पर मजबूर कर दिया। तृतीय स्थान पर दो विद्यालय सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने भारत माता की संतान है गाना गाकर उपस्थित दर्शकों को साथ मंे गाने को मजबूर कर दिया। तृतीय स्थान पर ही दूसरी टीम सेन्ट ग्रिगोरियस स्कूल नोजवान देश के लिए शहीद गाने ने शहीद हुए सैनिकों को याद करते हुए सभागार में माहौल को गमगीन कर दिया। द स्कोलर्स एरीना ने लक्ष्य है ऊँचा हमारा , सेन्ट टेरेसा ने अपना वतन हिन्दुस्तां है हमारा, आलोक ने सारा देश हमारा, सेन्ट मेरिज तितरडी ने मिल गये जब हमारे कदम, सेन्ट पॉल स्कूल ने तकदीरों के बंधन को तोड़े की शानदार प्रस्तुतियां देकर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किये।
सेन्ट एन्थोनी स्कूल ने मंदिर मस्जिद, रियान इंटरनेशनल स्कूल ने आओ मिलकर हम बनाये जिन्दगी, सीडलिंग स्कूल ने हो जाओ तैयार साथियों, महाराणा मेवाड़ ने हमारी मुठ्ठी में आकाश सारा गाने गया कर बहुत तालिया बटोरी। विशेष गायन पुरस्कार महिला मंडल स्कूल के गाये गाने लून लून करो सलाम को मिला और उन सभी बच्चों को पाँच-पाँच सौ रुपये नकद निर्णायक दिलीप सुराणा की ओर से प्रदान किये गये।
अनूठे अंदाज में गाने गा कर कार्यक्रम का संचालन फादर नॉर्बेर्ट हरमन, प्रमिला फर्नाडीज, गरिमा जैन ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। रोटरी मेवाड़ सचिव अभय मलारा ने बताया अगली नृत्य प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण सुखाड़िया रंगमंच पर बुधवार के दिन रखी गई हैं। प्रतियोगिता के निर्णायक दिलीप सुराणा, मृणालिका शर्मा और रेणु बांठिया थे।