उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्युकेशन संस्थान में राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत आज कॉलेज परिसर में विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गई।
प्राचार्य डॉ. डी.एस. चुण्डावत ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं शतरंज, टेबल टेनिस, केरम, ट्रेज़र हंट का आयोजन किया गया। खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। आज के मोबाईल युग में जहाँ विद्यार्थी का रूझान तकनीकी ज्ञान की ओर परिवर्तित हो रहा है, ऐसे में स्वास्थ्य लाभ हेतु खेल एवं व्यायाम का अत्यन्त महत्व है।
उप प्राचार्य रक्षा शर्मा ने बताया कि केरम प्रतियोगिता में यमन सोनी प्रथम, गौरव पाण्डे द्वितीय, राजेन्द्र सिंह राठौड़ तृतीय, शतरंज में प्रदीप मेहता प्रथम, इब्राहिम अली द्वितीय तथा हेमन्त मीन तृतीय रहे।
उन्होेंने बताया कि इसके अलावा टेबल टेनिस विकास कुमार प्रथम, चिराग आमेटा द्वितीय तथा हर्षिल मेहता तृतीय रहे। टेªज़र हंट में आदिल खान व टीम प्रथम, हेमलता व टीम द्वितीय एवं हुसैन व टीम तृतीय रही।