इनरव्हील का अन्तर्विद्यालयी स्किट
उदयपुर। शहर के न्यू भूपालपूरा स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में इनरव्हील क्लब के सौजन्य से नैतिक मूल्यों पर आधारित अंतर्विद्यालयी नुक्कड़ नाटक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया।
प्रतिस्पर्धा में शहर के कई विद्यालयों सेंट एंथनी, एम.डी.एस, स्कॉलर्स एरीना, विट्टी इंटरनेशनल, सेंट ग्रिगॉरियस, रॉकवुड्स एवम् सीपीएस के बच्चों नें अपने अभिनय का जादू बिखेरा। निर्णायक प्रसिद् रंगमंच कलाकार, निर्देशक व लेखक श्री महेश जी आमेटा तथा कॉरियोग्राफर एवम् रंगमंच प्रशिक्षक राजेश शर्मा थे। प्रतियोगिता में जूरियर व सीनियर वर्ग थे। जूनियर वर्ग में सेंट एंथनी (गोवर्द्धन विलास) एवम् सेंट ग्रिगॉरियस प्रथम रहे। रॉकवुड्स हाई स्कूल द्वितीय रहे। सीनियर वर्ग में सेंट एंथनी (सेक्टर-4 प्रथम व एमडीएस द्वितीय रहे।
इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा शीला तलेसरा ने कहा कि यह कार्यक्रम सफ़ल व सराहनीय था। कार्यक्रम के पश्चात निदेशिका (सीपीएस) अलका शर्मा, शीला तलेसरा द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया। संचालन सेंट्रल पब्लिक स्कूल की खुशी माथुर एवम् खदीजा सादरीवाला ने किया।