udaipur. स्टेट बैंक ऑफ राजस्थान एण्ड जयपुर अपने उपभोक्ताओं को अपनी किसी भी शाखा में खाता अंतरण (अकाउंट पोर्टेबिलिटी) की सुविधा प्रदान कर रहा है। इसके तहत उपभोक्ता वर्तमान खाता संख्या को बिना बदले वांछित शाखा में खाता स्थानान्तरित कर सकता है। इसके बाद भी खाता संख्या अपरिवर्तित रहेगी।
ग्राहकों के केवाईसी संबंधी अनुपालना के लिये मूल शाखा द्वारा स्थानान्तरित शाखा को एक प्रमाण पत्र देना होता है। सीबीएस प्रणाली के तहत स्वत: खाता स्थानान्तरण एवं खाता में शेष राशि का ध्यान रखता है। ग्राहक को अपनी पासबुक एवं अप्रयुक्त चैक के पन्नों के साथ मूल शाखा या स्थानान्तरित किये जाने वाली शाखा को खाता स्थानान्तरण हेतु आवेदन देना होता है। इसके साथ सभी प्रकार के दस्तावेज जैसे ग्राहक का नया पता, नया टेलिफोन नम्बर आदि स्थानान्तरित शाखा द्वारा प्राप्त किया जाएगा। एकाउंट पोटेंबलिटी उसी दिन कर दिया जाता है।