जलझूलनी एकादशी पर गंगु कुंड पर भव्य मेला
भक्तों को फलों का वितरण
उदयपुर। जलझूलनी एकादशी पर शहर के विभिन्न ठाकुरजी मंदिरों से ठाकुरजी को सरोवर में आए नए जल में स्नान कराया गया। इस अवसर पर ठाकुरजी के बेवाण निकाले गए। शहर में भक्तिमय माहौल रहा। विभिन्न मंदिरों से, व्यायामशालाओं से निकले बेवाण में पहलवानों ने अखाड़ा प्रदर्शन किए तो कहीं नृत्य करते युवा दिखाई दिए। ठाकुरजी के जयकारे से शहर गूंज उठा।
गंगाजी के चौथे पाये गंगु कुड पर आयड़ क्षेत्र की आने वाली विभिन्न मंदिरों की रामरेवाड़ियों का महादेव धर्मोत्सव सेवा समिति की ओर से भव्य स्वागत एवं फलों का वितरण किया गया। सामाजिक संगठनों द्वारा राम रेवाडियों में आने वाले भक्तों को फल, सेगारी नमकीन, कांगणी के लडडू, पानी का वितरण किया गया। अध्यक्ष मान सिंह हाड़ा ने बताया कि इस अवसर पर राणा प्रताप मंडल के अध्यक्ष मनोहर सिंह चौधरी, पार्षद हेमा भावसार, जगत नागदा, कमल भावसार, नरेष वैष्णव, भगवती पालीवाल, ललित सालवी, भाजपा राणा प्रताप ओबीसी अध्यक्ष कृष्णकांत कुमावत, सुरेष रावत, मनीष साहू, आनन्दी लाल चितौडा, महेष भावसार, मनोज साहू, कुषाल सिंह सहित कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाए दी।
भव्य अखाडा प्रदर्षन:- गंग ु कुड पर श्री बजरंग व्यायामषाला के उस्ताद अम्बालाल चौधरी के पहलवानो द्वारा चकरी, मुदगल, मुंह से आग के गोले, तलवारबाजी, निषानेबाजी, सीर पर नारियाल फोडना, आदि करतब दिखा दर्षको को मंत्रमूग्ध कर दिया।
गंगु कुंड पर आम जन भी अपने अपने घरों के लडडू गोपाल को लेकर आये ओर उन्हे नये पानी से स्नान करा उनकी आरती की गई।