उदयपुर। होण्डा मोटरसाईकिल एवं स्कूटर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में बलीचा स्थित इण्डो अमेरीकन इन्स्टीट्यूट में तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका आज समापन हुआ।
लेकसिटी होण्डा के प्रबन्ध निदेशक वरूण मुर्डिया ने बताया कि कम्पनी ने ट्रेनर संदीप गुप्ता एवं नमिता कालरा ने 18 वर्ष एवं इससे अधिक बालिकाओं व महिलाओं को दुपहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया। इस तीन दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्घाटन होण्डा कम्पनी के प्रमुख यू होसूकावा,नवनीत कौशल,कॉलेज के प्राचार्य आदेश भटनागर ने किया था।