उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्युकेशन संस्थान में आज विश्व पर्यटन दिवस पर नुक्कड़ नाटक ‘‘अतुल्य भारत’’ का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ. राशि माथुर ने बताया कि छात्राध्यापकों ने भारत के पर्यटन स्थलों की महत्ता पर प्रकाश डाला। नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने पर्यटकों की समस्याओं का सजीव अभिनय किया एवं समाधानों पर विस्तार से प्रकाश डाला, भारत की ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की नीति को विश्व पटल पर स्थापित करने हेेतु अभिनय के माध्यम से बताया कि आम जन को पर्यटकों के साथ होने वाले दुराचार का विरोध करना चाहिये एवं सरकार को पर्यटकों के यथोचित मार्गदर्शन हेतु सहायता केन्द्रों के सुचारू रूप से संचालन की व्यवस्था करनी चाहिये। डॉ. एएन माथुर, डॉ. डीएस चुण्डावत, रक्षा शर्मा, शमिल शेख आदि उपस्थित थे।
बच्चों ने विदेशी सैलानियों का किया स्वागत : पायोनियर पब्लिक स्कूल देबारी के नन्हें-नन्हें बच्चों ने आज वर्ल्ड ट्यूरिज्म डे पर सहेलियों की बाड़ी में विदेशी सैलानियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। प्रबंध निदेशक नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि करीब 100 बच्चों ने विदेशी सैलानियों को गिफ्ट कार्ड देकर स्वागत किया। साथ में इंचार्ज दीपा भवनानी ने बच्चों को उदयपुर की हेरिटेज साइट्स गाइड के बारे में बताया।