उदयपुर। मठ मादड़ी में क्षेत्र में निवासरत 1000 से अधिक निर्धन महिला-पुरूषों के लिये यह दीपावली अपार खुशियां ले कर आयी क्योंकि उदयपुर यूनाईटेड राउण्ड टेबल इण्डिया-234 एवं टेम्सन्स के पॉजिटिव चार्ज चेरिटेबल ट्रस्ट के साझे में आज मठ मादड़ी में उन निर्धनों को वस्त्र प्रदान किये गये। वस्त्र पा कर उनके चेहरे पर अपार खुशियां देखने को मिली।
राउण्ड टेबल के चेयरमेन कपिल सुराणा ने बताया कि टेबल ने अपने सभी सदस्यों के सहयोग से 1000 महिला-पुरूषों के लिये वस्त्र एकत्रित कर साथ मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित टेम्पसन्स इन्स्ट्रूमेन्ट कं.प्रा.लि. द्वारा संचालित पाॅजिटिव चार्ज चेरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर इस कार्य को पूर्ण किया। इस अवसर पर सभी को भोजन कराया गया। प्रत्येक शनिवार को इस क्षेत्र में बच्चों की कक्षाएं लेकर उन्हें षिख्ज्ञित करने तथा बड़ों के लिये और अधिक समाज सेवा कर जरूरतमंदो की सेवा की जाएगी।
इस अवसर पर टेबल के पुनीत टाया, पुनीत मेहता,परितोष मेहता,कुसुम राठी, सोनल राठी कम्पनी के चारों डिविजन के हेड ने इस कार्यक्रम में सहयोग दिया।