बर्ड रेस सहित होंगे कई आकर्षक आयोजन
उदयपुर। प्रकृतिप्रेमियों एवं बर्ड वॉचर्स के लिए बहुप्रतीक्षित उदयपुर बर्ड फेस्टीवल 2017 के आयोजन की तैयारी बैठक सोमवार को अरण्य कुटीर में वन अधिकारियों एवं पक्षी विशेषज्ञों के सानिध्य में हुई। बैठक में उदयपुर बर्ड फेस्टीवल-2017 की अंतिम रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी विक्रम सिंह ने इस आयोजन को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता वाला बनाने के लिए समस्त संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे पूरी गंभीरता के साथ इसकी विविध गतिविधियों की तैयारियां करें। इस मौके पर बतौर अतिथि पहुंचे प्रदेश के ख्यातनाम वन्यजीव एवं पक्षी विशेषज्ञ मनोज कुलश्रेष्ठ ने भी आयोजन से जुड़ी गतिविधियों को उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष आयोजित हो रहे पक्षी महोत्सव की तर्ज पर आयोजित करने का सुझाव दिया।
अध्यक्षता करते हुए मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) श्री राहुल भटनागर ने बताया कि इस बार उदयपुर बर्ड फेस्टीवल को व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा जिसमें देश एवं प्रदेश से बर्ड वॉचर्स, शहरवासी, प्रकृति प्रेमी, स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं, शोधार्थी एवं प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण में रूचि रखने वाले लोग भाग ले सकेंगें। बैठक में वन विभाग के सेवानिवृत एसीएफ एवं वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने गत बैठक की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसपर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। जिसमें तय किया गया कि आयोजन आगामी 22 से 25 दिसम्बर 2017 को किया जाएगा जिसमें दिनांक 22 को बर्ड रेस का विशेष आयोजन किया जाएगा।
यह होगा बर्ड रेस प्रतियोगिता में : उदयपुर बर्ड फेस्टवल में बर्ड रेस को पहली बार सम्मिलित किया गया है। बर्ड रेस में पक्षी विशेषज्ञों के मध्य एक प्रतियोगिता होगी जिसमें एक दिन सुबह से शाम तक अलग-अलग टीमों को टीम लीडर्स के साथ स्टार्टिंग पाइंट से 40 किमी परिधि क्षेत्र में भेजा जाएगा जहां उन्हें ज्यादा से ज्यादा पक्षियों को देखकर एनलिस्ट करना होगा एवं शाम को बर्ड रेस के ऑर्गेनाइजर को बर्ड ऑफ द डे के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी जिसमें सबसे ज्यादा बर्डस को रिपोर्ट करने वाली टीम को सम्मानित किया जाएगा एवं सभी रिपोर्टस् में से एक बर्ड को सलेक्ट कर बर्ड ऑफ द रेस सलेक्ट की जाएगी । बर्ड रेस के लिए 5 टीम लीडर्स का चयन किया गया है जिसमें प्रताप सिंह चंूडावत, अनिल रोजर्स, प्रदीप जोशी, विनय दवे, व शैलेन्दª तिवारी को शामिल है इन टीम लीडर्स के साथ 4 वॉलेंंिटयर्स को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर सलेक्ट किया जाएगा। इस दौरान प्रतिभागियों के लिए एक ऑपन क्विज़ कॉम्पीटिशन रखा गया है, बर्ड रेस की शुरूआत वन विभाग चेतक सर्कल एवं समापन फील्ड कल्ब में होगा।
बच्चों के आकर्षण का केन्दª होंगें बर्ड टेटू : इस बार बच्चों के चेहरे पर इको फ्रेंडली कलर्स से बर्ड्स टेटुज़ बनाए जाएंगे जो विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगे। यह आयोजन इस पक्षी उत्सव को वास्तव में मेले का रूप देगा। साथ ही बच्चों के लिए क्विज़ एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं भी होंगीं ।
महिलाओं को लिए विशेष बर्ड फोटोग्राफी : आयोजन के शुभारंभ पर बर्ड फोटोग्राफी में महिलाओं के लिए विशेष ऑन द स्पॉट बर्ड फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें विजेताओं को पुरूस्कृत किया जाएगा साथ ही एक ऑपन टू ऑल बर्ड फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
प्रदर्शनी एवं डाक टिकट होंगे आकर्षण का केन्दª : फोटोग्राफी एवं डाक टिकट प्रदर्शनी उदयपुर के सूचना केन्दª में लगाई जाएगी जो बर्ड फेस्टीवल का मुख्य आकर्षण भी होगी, फोटोग्राफी प्रदर्शनी के लिए प्रतिभागी 30 नवम्बर तक अपनी 3 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियां 12 गुणा 18 इंच की साइज एवं 300 डीपीआई पर भेज सकते हैं।
भटनागर बताया कि आयोजन के तहत 24 दिसम्बर को फील्ड विजिट के लिए एंट्री फीस 100 रुपये सर्वसम्मति से निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि विभिन्न आयोजनों एवं कार्योें के लिए समितियों का गठन किया गया है जिसमें आयोजन समिति (वन विभाग के अधिकारी एवं वॉलेंटीयर्स) प्रेस एवं मीडीया समिति (कमलेश शर्मा एवं अनिल रोजर्स), बर्ड रेस समिति (डॉ. सतीश कुमार शर्मा) तकनीकी सलाहकार समिति एवं वेबसाइट डिजाइन (मनोज कुलक्षेष्ठ एवं अंकित सिसोदिया) बैठक में मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) राहुल भटनागर, वन संरक्षक इंन्दªपाल सिंह मथारू, आईएएस विक्रम सिंह, बीएनएचएस के मनोज कुलश्रेष्ठ, डीएफओ सुहैल मजबूर, डॉ. छाया भटनागर, पूर्व डी.एफ.ओ. वी. एस. राणावत, पूर्व डी.एफ.ओ प्रताप सिंह चुण्डावत, वन्यजीव संरक्षणकर्ता एवं पक्षी प्रेमी अनिल रोजर्स, प्रदीप जोशी, विनय दवे, डॉ. विजय कुमार कोहली, चमन सिंह, उज्जवल दाधीच, पुष्पा खमेसरा, खुशवंत सरदालिया, अविनाश निगम, भागीरथ सिंह एवं वन विभाग के कर्मचारी एवं पक्षी प्रेमी मौजूद थे।