udaipur. केन्द्रीय आम बजट में सोने पर आयात शुल्क बढ़ाने और कर में वृद्धि के विरोध में शनिवार को सर्राफा व्यीवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध जताया। बंद का आह्वान ऑल इंडिया जेम्स एवं ज्वेंलरी ट्रेड फैडरेशन ने किया था। बंद तीन दिन का है।
रविवार और सोमवार को भी दुकानें बंद रहेंगी। इसके विपरीत झीनीरेत की गली, मंडी स्थित सर्राफा दुकानें खुली रहीं जहां यथावत कारोबार हुआ। कोलपोल के समीप शीतलनाथजी के उपासरे में व्य वसायियों ने दो दिन के आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की। व्यापारियों ने कहा कि आयात ड्यूटी लगाने से सोने की मांग प्रभावित होगी और तस्क्री की वारदातें भी बढे़गी। सरकार को ही इससे राजस्वग का नुकसान होगा। वक्ताऔओं ने वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हुए आंदोलन को उग्र रूप देने की चेतावनी दी। फिर बाद में अतिरिक्तव जिला कलक्टढर (शहर) मो. यासीन पठान को ज्ञापन दिया। बंद रहने से करीब 15 से 20 करोड़ के नुकसान का अनुमान है।