उदयपुर। राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा देवास में राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा संचालित फूलचंद आदर्श विद्यालय में फ्रीडम थू्र एज्यूकेशन के जरिये बनने वाले कक्षाकक्षों का निर्माण बजाज के सहयोग से किया जाएगा। जिसकी नींव आज नींव आज रखी गयी।
इस अवसर पर आयोजित समरोह के मुख्य अतिथि राउण्ड टेबल इण्डिया के एरिया चेयरमेन अभिनव वाधवा एवं विशिष्ठ अतिथि एरिया प्रोजेक्ट कन्वीनर वरूण मुर्डिया थे। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए अभिनव वाधवा ने ने कहा कि राउण्ड टेबल पूरे देश में ऐसे विद्यालयों का चयन करता जहंा विद्यार्थियों के अध्ययन के लिये मूलभूत सुविधायें उपलब्ध नहीं है। उन विद्यालयों का चयन करने के बाद वहंा जरूरतमंद सामग्री उपलब्ध कराकर उसका सर्वागिंण विकास किया जाता है। वरूण मुर्डिया ने बताया कि पिछले कुछ वर्षो में राउण्ड टेबल इण्डिया ने विद्यालयांे के विकास के लिये कार्य कर देश में अपनी एक अलग पहिचान बनायी है और यह देश में युवाओं का ऐसा संगठन है जो मुख्यतः विद्यालयों के विकास के लिये कार्य करता है ताकि शिक्षा से कोई भी छात्र वंचित नहीं रहे।टेबल के चेयरमेन अजयराज आचार्य ने बताया कि इस विद्यालय में अगले 4 माह में 15 लाख रूपयें की लागत से दो कक्षाकक्षांे निर्माण किया जाएगा। टेबलर तिलक कटारिया ने बताया कि इस संगठन ने पूर्व में भी इसी विद्यालय में कक्षाकक्षों का निर्माण कराकर विद्यालय को उन्हें सौंपा था जिस कारण आज इस विद्यालय में छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है। इस विद्यालय में छात्रों के सर्वांगिण विकास के लिये संगठन के सदस्यों के सहयोग से विभिन्न खेलों के किट भी उपलब्ध करवाये गये। जिनका लाभ छात्र उठा रहे है। कार्यक्रम में टेबलर सीमंात अग्रवाल,कपिल सुराणा, अर्पित लोढ़ा सहित राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के पदाधिकारी मौजूद थे।