माहेश्वरी पंचायत की नवीन कार्यकारिणी का शपथग्रहण
उदयपुर। माहेश्वरी पंचायत हिरण मगरी की द्विवर्षीय नवीन कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह आज हिरणमगरी से.4 स्थित महेश सेवा समिति में आयोजित किया गया। समारोह के अतिथि सुरेश न्याती,गोपाल काबरा,एवं गाविन्दराम जेथलिया थे। शपथप्रदाता विजयराज गदिया थे। जिन्होंने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी, पंचायत स्तम्भ,संरक्षक मण्डल,मार्गदर्शक मण्डल के सदस्यों को शपथ दिलाकर पदभार ग्रहण कराया।
समारोह को संबोधित करते हुए सुरेश न्याती ने कहा कि समाज शिक्षा के क्षेत्र मंे काफी पिछड़ता जा रहा है। ऐसे में समाज को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करते हुए आगे आना चाहिये। समाजजन को सामाजिक कार्यो में आगे आकर व्यक्ति स्वार्थ को दूर रखना चाहिये। कार्यकारिणी में युवाओं को स्थान देकर समाज को एक सूत्र के रूप मंे पिरोने का सुन्दर प्रयास किया गया है। गोपाल काबरा ने कहा कि समाज में महिला प्रकोष्ठ का गठन कर इसे मजबूत बनाया जाना चाहिये, साथ ही समाज के अभावग्रस्त समाजजनों की सहायता कर उन्हें समाज में बराबरी का अवसर देना चाहिये।
शपथप्रदाता विजय राज गदिया ने नव निर्वाचित जम्बो कार्यकारिणी के अध्यक्ष भगवान दास मोहता,उपाध्यक्ष रामबाबू खटोड़,सचिव महेश असावा, कोषाध्यक्ष सुशील समदानी, संयुक्त सचिव बालमुकुन्द मंडोवरा, संगठन मंत्री अरविन्द लाठी, शिक्षा एवं संास्कृतिक मंत्री नरेश तोतला, क्रीडा मंत्री विनोद सारड़ा, प्रचार मंत्री बलवन्त काबरा के अलावा सदस्य के रूप में कमलेश देवपुरा, नगेन्द्र लावटी, मयंक गुप्ता,ब्रिजेश मंत्री, राजीव सेठिया, घनश्याम लढ़ा, उमेश माहेश्वरी, उमेश असावा, महेशराम सामरिया, सुनील समारिया, राकेश मुंदड़ा, प्रवीण भदादा, श्याम मोहता,राजेश गदिया, पुष्पेन्द्र जागेटिया, महावीर प्रसाद चंाडक एवं मागर्दर्शक व संरक्षक मण्डल के सदस्यों को शपथ दिलायी। समारोह को गोविन्द जेथलिया, यशवन्त सोमानी,श्यामलाल लावटी, शरद हेडा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नरेश तोतला एवं छवि भदादा ने किया। अंत में सचिव महेश असावा ने आभार ज्ञापित किया।