उदयपुर। बजाज व राउण्ड टेबल इण्डिया के सहयोग से फतहपुरा सिथत विद्याभवन उच्च माध्यमिक विद्यालय में 20 लाख रूपयंे की लागत से बनने दो कक्षाकक्षों के निर्माण के लिये भूमि पूजन हुआ।
कपिल सुराणा ने बताया कि मुख्य अतिथि सेन्टर ऑफ कल्चरल रिसोर्सेस एण्ड टेªनिंग के रिजनल हेड बी.आर.भाटी , विशिष्ठ अतिथि डॉ. हरित भण्डारी, मनीष खत्री, प्रोजेक्ट कन्वीनर वरूण मुर्डिया, दीपक भंसाली थे। भाटी ने बताया कि राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा शिक्षा को बढ़़ावा दिये जाने को लेकर कक्षाकक्षों के निर्माण को लेकर किये जा रहे सेवा कार्य निश्चित रूप से भविष्य में मील का पत्थर साबित होंगे। इस अवसर पर युद्धवीरसिंह शक्तावत, दीप्ति सिंघवी, अजयराज आचार्य, प्रधानाध्यापक मधुलिका कोठरी, विद्यालय के अध्यक्ष अजय मेहता, सीईओ सूरज जेकब, आयोजन सचिव एसपी गौड़ सहित अनेक सदस्य मौजूद । अंत मंे धन्यवाद दीपक भंसाली ने ज्ञापित दिया।