उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ ने नेपाल के रोटरी क्लब कांतिपुर के साथ मिलकर संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान एवं सेनिटेशन के कार्य करने पर आपसी सहमति व्यक्त की।
नेपाल यात्रा पर वहां पंहुचे रोटरी क्लब मेवाड़ के पूर्व अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया ने काठमांडू नेपाल में रोटरी कांतिपुर नेपाल के सदस्यों को सम्बोधित किया और रोटरी मेवाड़ द्वारा जनहित में चलाये जा रहे वाटर ए टी एम प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी, जिसकी वहाँ के सभी रोटेरियन ने मुक्तकंठ से सराहना की।
इस अवसर पर रोटरी क्लब कांतिपुर के अध्यक्ष अरुण पोखरेल ने मेवाड़ अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया ओर रोटरी मीरा अध्यक्षा मोनिका सिंघटवाड़िया का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया। रोटरी मेवाड़ की ओर से संदीप सिंघटवाड़िया ने और कांतिपुर क्लब के अध्यक्ष अरुण पोखरेल ने नेपाल में स्वच्छता अभियान और वाटर सेनिटेशन पर सयुंक्त कार्य करने पर सहमति जताई। साथ ही रोट्रेक्ट यूथ के बच्चों के लिये कल्चर ट्रेनिंग के लिये भारत नेपाल एक्सचेंज के तहत भी समझौता किया। इसमें अगले माह नेपाल से बीस रोट्रेक्टर्स सदस्यों का एक ग्रुप उदयपुर में आ कर यहंा ट्रेनिंग लेंगा। दोंनो क्लब के अध्यक्षों ने फ्लैग एक्सचेंज किया। रोटरी कान्तिपुर के पूर्व सहायक प्रान्तपाल राजेन्द्र श्रेष्ठा सहित क्लब के कई सदस्य उपस्थित थे।